Connect with us

TNF News

मंत्री दीपक बिरुवा ने झींकपानी में झामुमो प्रखंड कमेटी के संग की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश।

Published

on

दीपक बिरुवा

खराब चपाकलों की सूची दें , जल्द होगी मरम्मत : मंत्री दीपक बिरुवा

रिपोटर : जय  कुमार

चाईबासा  : माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा रविवार को झींकपानी प्रखंड स्थित झामुमो कार्यालय मे झामुमो प्रखंड कमेटी एवं कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। जिसमें क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए उनकी जानकारी ली। वहीं मंत्री जी ने जनता की समस्याओं को जनता के साथ जुड़ कर जनसमस्याओं को दूर कराने का मंत्र दिया।

यह भी पढ़े :अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर मनाएंगे “कारगिल विजय रजत दिवस सह शहीद समारोह”।

मंत्री जी ने कहा कि आज भी पेयजल समस्याएं व्यापक है। अगर संबंधित विभाग जनता की समस्याओं को दूर नहीं करती है तो संबंधित विभाग के खिलाफ कार्रवाई होगी। मंत्री जी ने पंचायतवार अध्यक्ष कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों से क्षेत्र की समस्यायों से अवगत हुए।

इस दौरान अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल समस्या, खराब चापाकल, खराब जलमीनार की समस्या आई। वहीं सरकार की ओर से संचालित बिरसा सिंचाई कूप योजना में समय पर भुगतान नहीं करने की शिकायत आयी। मंत्री जी ने बीडीओ को फोन कर अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिए। वहीं मंत्री जी ने कार्यकर्ताओं को खराब चपाकलों की सूची देने का निर्देश दिए।

यह भी पढ़े :सिंहभूम चैम्बर में केन्द्रीय आम बजट-2024 मंगलवार, 23 जुलाई को होगा सीधा प्रसारण।

उन्होंने कहा कि खराब चपाकलों की सूची मिलते ही मरम्मती कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बिजली से संबंधित झारखंड सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने की बात कही। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चिरिया बिरुली, प्रमुख प्रदीप तामसोय, सरिता आल्डा, मेंजारी मुंडा, पारू हेस्सा, हरिलाल करजी, सोमनाथ कुंकल, संजीव गोप, मेघनाथ गोप समेत काफी संख्या में पुरुष व महिलाएं शामिल थीं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *