जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री एवं स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने आज रात मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने पियर और अन्य निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए और एसओपी का ध्यान रखा जाए।
मंत्री ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य के चलते आवागमन बाधित न हो, इसके लिए एक विशेष योजना बनानी होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि वरीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पर्व-त्योहार के समय आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बन्ना गुप्ता ने कहा कि आगामी पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जाम की समस्या से बचने और सुरक्षा के मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य को अंजाम दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दौरान विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और निर्माण कार्य सुचारू रूप से जारी रहे।
यह भी पढ़ें : कोल्हान प्रमंडल में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का सोमवार को शुभारंभ करेंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान