MGMअस्पताल एवम मानगो मे डालसा चलाया जागरूकता अभियान

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

डालसा सचिव के निर्देश पर रविवार को मोबाइल वैन द्वारा एमजीएम अस्पताल एवम मानगो चौक, डिमना चौक आदि जगहों मे भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया और कानून के बारे में लोगों को निःशुल्क जानकारी दिया गया । डालसा टीम में शामिल पीएलवी नागेन्द्र कुमार, संजय तिवारी, जोबारानी बास्के, आशीष प्रजापति एवम प्रकाश मिश्रा ने जरुरतमंद लोगों के बीच विभिन्न तरह के कानून एवम सरकारी योजनाओं के बारे में  जानकारी दिया। इस दौरान एमजीएम अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

THE NEWS FRAME

साथ ही वहां आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, ई श्रम कार्ड, साफ सफाई , पेंशन योजना आदि के बारे में बताया गया। इसके अलावा किसी भी तरह के समस्याओं का सामाधान पाने के लिए वहां स्थित एमजीएम लीगल एड क्लिनिक के पीएलवी से संपर्क करने को कहा गया। एमजीएम के बाद मोवाइल वैन द्वारा मानगो चौक एवम डीमना चौक के समीप वहां मौजूद लोगों को भी कानून के प्रति जागरूक किया गया और महिला हिंसा, बाल विवाह, बालश्रम, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार, मानव तस्करी, किशोर कानून, साइबर क्राईम आदि के बारे में बताया गया। साथ ही शिशु प्रोजेक्ट, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, पेंशन योजना आदि के बारे में भी निःशुल्क जानकारी दी गई। इसके अलावा डालसा के कार्य व उद्देश्यों की जानकारी के लिए बुकलेट व पंपलेट भी वितरित किया गया।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment