सेतु बिहार प्राइवेट आईटीआई के डायरेक्टर डॉ. परमानंद मोदी का युवक-युवतियों के नाम संदेश।

जमशेदपुर   : दिनांक 26 जून 2024 दिन बुधवार को सेतु बिहार प्राइवेट आईटीआई के डायरेक्टर सह भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था iPTA का राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक डॉ परमानंद मोदी उर्फ मिनी मोदी ने देश के सभी युवक एवं युवतियां से आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़े :मानगो के दरभंगा डेयरी में हुई रात को भीषण चोरी ।

बड़े भाई नरेंद्र मोदी जी की सपना को पूरा करने हेतु आपके साथ डॉक्टर परमानंद मोदी उर्फ मिनी मोदी आपको रोजगार देने हेतु आग्रह कर रहा है कि आप हमारे इस व्हाट्सएप में जो भी अपने आप को बेरोजगार कह रहे हैं वह कृपया अपना बायोडाटा मेरे पास भेजें सच यह है कि आप मेहनती हैं अतः इसे राजनीतिक से ना जोड़ेंगे मैं आपके सेवा के लिए हमेशा तत्पर हूं जय भारत जय iPTA.

Leave a Comment