सैनिक परिवार की इज्जत पर हमला, पूर्व सैनिकों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

रांची : मां भारती की रक्षा में एक ओर जहां देश के वीर सैनिक अपने घरों से कोसों दूर अपने परिवारों को घरों में छोड़ हर विपरीत परिस्थितियों में देश की सरहदों पर देश और देशवासियों के सम्मान की सुरक्षा में लगे रहते हैं, तो वहीं आज असामाजिक तत्व सैन्य परिवार की इज्जत क्षत-बिक्षत करने में लगा हुआ है। एक सैनिक के लिए सामाजिक सुरक्षा की अभाव की यह अनुभूति किसी भी सभ्य समाज के मुख पर कालिक समान है।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म के विरोध में पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि हम सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों में इसके प्रति अत्यंत रोष है और इस अक्षम्य घटना की घोर भर्त्सना करते हैं। घटना के इतने समय व्यतीत हो जाने पर भी प्रशासन का अपराधियों को पकड़ने में ढुल-मूल रवैया सभी सैन्य एवं पूर्व सैन्य परिवारों के रोष वृद्धि का कारक तो है ही साथ ही साथ यह अपराधियों के हौसले को भी बढ़ाता है, और ऐसी प्रशासनिक असफलता प्रशासन की संवेदनहिनता को प्रदर्शित करती है जो किसी भी प्रकार से उचित नहीं है।

उन्होंने जिला उपायुक्त को इस वावत ज्ञापन सौंप माननीय राष्ट्रपति एवं राज्यपाल से व्यक्तिगत हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि अविलंब अपराधियों को उनकी दुष्टता की विषम सजा दी जाए।ज्ञात हो की इसी के विरोध में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने आक्रोश रैली भी निकाली थी.

यह भी पढ़े :राँची में हुए सैनिक परिवार से गैंग रेप की घटना सुन पूर्व सैनिकों में आक्रोश

मौके पर जिला अध्यक्ष विनय यादव,जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रवीण कुमार पांडे ,मनोज कुमार सिंह सुखविंदर सिंह ,अवधेश कुमार सत्येंद कुमार उमेश कुमार सिंह एचपी भारती मरेंद्र कुमार मौजूद था।

Leave a Comment