मेघ बाहर’ कवि गोष्ठी: झारखंड पेंशनर समाज एवं बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’ द्वारा आयोजित।

जमशेदपुर : झारखंड पेंशनर समाज एवं बहुभाषीय साहित्यिक संस्था ‘सहयोग’के संयुक्त तत्वावधान में पेंशनर कल्याण समाज जमशेदपुर ,पुराना कोर्ट परिसर, साकची के सभागार में आज दिनांक 3/7/24 के पूर्वाह्न में ‘मेघ बाहर ‘ कवि गोष्ठी आयोजित की गई।

यह भी पढ़े :‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के समर्थन में पौधारोपण – राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा।

संस्था के सचिव श्री चंद्र किशोर द्विवेदी ने पुष्प गुच्छ देकर कवियों का स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष श्री मोहनलाल राय पूर्व कमिश्नर, कोल्हान प्रमंडल ने स्वागत भाषण दिया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता ज्योत्सना अस्थाना तथा मंच संचालन निवेदिता श्रीवास्तव ने किया ।गोष्ठी का प्रारंभ श्री भोगेंद्र पांडे के स्वरचित स्वागत गान से हुआ।

abcd

कवियों में अनीता निधि, बबली मीरा ,जयश्री शिव कुमार ,ममता कर्ण मनस्वी, सरिता सिंह, नीलांबर चौधरी ,अनीता सिंह, बृजेंद्र नाथ मिश्रा, आरती श्रीवास्तव एवं विश्व नारायण सिंह आदि ने पावस ऋतु पर भाव विभोर करने वाले कविताओं , गजलों एवं गीतों से दर्शक दीर्घा में बैठे 70 से अधिक श्रोताओं को आह्लादित कर दिया ।

यह भी पढ़े :द्विपक्षीय बधिर क्रिकेट श्रृखंला में भारतीय टीम ने जीतकर रचा इतिहास।

कार्यक्रम का संयोजन सुश्री अनीता सिंह ने किया।श्री एस .पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री एस .पी सिंह श्री रणविजय सिंह एवं श्री विनय कुमार जी के साथ अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।
ज्योत्सना अस्थाना

Leave a Comment