टाटा सस्टेनेबिलिटी मंथ के अवसर पर मेगा नदी घाट सफाई अभियान आयोजित।

जमशेदपुर : टाटा पावर जोजोबेरा ने ALIG एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के साथ मिलकर टाटा सस्टेनेबिलिटी मंथ के अवसर पर मेगा नदी घाट सफाई अभियान आयोजित किया।

नदी

इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम के जिला विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, IEL के सीईओ श्री जगमीत सिंह सिद्धू और जोजोबेरा के मुख्य संचालन एवं रखरखाव अधिकारी श्री बसुदेव हांसदा की उपस्थिति से गरिमा प्राप्त हुई।

यह भी पढ़े :निष्ठावान राष्ट्रवादी थे श्यामा प्रसाद मुखर्जी- देशपाल यादव।

टाटा पावर, टाटा स्टील, जेएएमआईपीओएल, टाटा मोटर्स, और जेएनएसी के कुल 106 स्वयंसेवकों ने अपनी पूरी सुबह नदी की सफाई के लिए समर्पित की।

Leave a Comment