नामदा बस्ती में युवा खिलाड़ियों के साथ बैठक, हेमंत सोरेन के मामा और अन्य गणमान्य उपस्थित।

जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर नामदा बस्ती में युवा बुद्धिजीवी सेवा समिति संस्था के तरफ से युवा खिलाड़ियों का साथ बैठक किया गया।

यह भी पढ़े :सांसद बिद्युत बरन महतो जी ने शपथ ग्रहण करते ही सुरदा माइंस के फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी से मिले – मंत्री जी ने सचिव को दिया आदेश

namda

इस बैठक में सभी युवा खिलाड़ी अपनी-अपने खेल के प्रति विभिन्न बातों को रखें इस कार्यक्रम में उपस्थित हमारे झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के मामा चा चारु किसकू जी और हमारे जमशेदपुर के समाजसेवी वरिष्ठ नेता बड़े भैया तरुण डे जी आर्चरी इंडिया के सेक्रेटरी हरिंदर सिंह आर्चरी कोच अनुपम सिंह जी समाज से अभिनेत्री अन्नपूर्णा गोवा संजय घोष अनुभव जी राणा जी अभिषेक प्रधान दूढूम सिंह सभी झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा साथी एवं संस्था के सभी सदस्य उपस्थित हुए ……. प्रहलाद लोहरा

Leave a Comment