झारखंड
Meeting: पश्चिमी सिंहभूम में स्केल ऑफ फाइनान्स निर्धारण को लेकर बैठक

Meeting regarding determination of scale of finance in West Singhbhum.
चाईबासा (जय कुमार) : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कृषि फसलों, पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र की गतिविधियों हेतु वित्तमान निर्धारण (स्केल ऑफ फाइनान्स) को लेकर जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने की।
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहकारिता पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों का परियोजना वार अवलोकन किया। उन्होंने पूर्व वर्ष एवं वर्तमान वर्ष के वित्तीय मानकों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए किसानों की लागत को घटाने और उनकी बचत बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
Read More : TATA MAIN HOSPITAL (TMH) ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस
बैठक के दौरान कृषि, पशुपालन, उद्यान, गव्य विकास, मत्स्य एवं रेशम विभागों के लिए वर्ष 2025-26 में विभिन्न बैंकों के माध्यम से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) के तहत वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न इकाइयों के लिए स्केल ऑफ फाइनान्स तय किया गया।
इस बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि किसानों को सुलभ और पर्याप्त वित्तीय सहायता उपलब्ध हो सके, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो और वे आत्मनिर्भर बन सकें।