जमशेदपुर : दिनांक २३ ०६ २०२४ को जमशेदपुर नागरिक परिषद के बुद्धिजीवियों की बैठक गांधी घाट पार्क साकची पर सुबह ११ ०० मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सरकार द्वारा देश में लागू आरक्षण पर चर्चा करते हुए सभी सदस्यों ने कहा कि देश की उन सभी गरीब परिवार को जितना भी सुविधा देकर उनके बच्चों को आगे बढ़ायें किसी को एतराज़ नहीं होगा लेकिन सच्चाई ये है कि गरीब सिर्फ दलित वर्ग में ही नहीं है स्वर्ण जातियों में भी गरीब है इसलिए परिषद केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से अपील करता है कि वोट बैंक की राजनीति छोड़कर जाती धर्म सम्प्रदाय से उपर उठकर उन सभी गरीबों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करायें जो आयकर दाता की श्रेणी में नहीं आते हैं ।
जब हमलोग गांव देहात झुग्गी झोपड़ियों में दलित गरीब जनता से सम्पर्क किया तो उनको आज तक पता ही नहीं कि आरक्षण कया है? उनके बच्चे छोटे छोटे झोपड़ी होटलों में शराब भट्टीमें काम करते हैं उनके बच्चे स्कूल तक नहीं ज रहे हैं।जाती के नाम पर जो लोग सक्षम और सामर्थ्यवान है जो लोग बड़े बड़े नोकरियों और व्यापार में है सिर्फ उन्हीं तक इसका लाभ पहुंचता है इसलिए आग्रह है कि जाती के नाम पर आरक्षण न देकर आय के आधार पर आरक्षण लागू किया जाय सवर्णों में ब्राह्मण क्षत्रिय भूमिहार कायस्थ मारवाड़ी जैसे जातियों में भी ऐसे गरीब लोग हैं जो दलित जाती के लोगों से काफी गरीब है जिन्हें ये आरक्षण की सुविधा नहीं मिलती है तो क्या देश में स्वर्ण जाती में पैदा होना अभिशाप है?
दूसरी बात की आरक्षण के नाम पर जबतक ४० प्रतिशत वाले बच्चों का एडमिशन इन्जिनियरिंग और मेडिकल में होते रहेगा और ८० प्रतिशत वाले सवर्णों के बच्चे सड़क पर भटकते रहेंगे तब तक देश में अच्छे डॉक्टर और इंजिनियर नहीं बनेंगे ये सवर्णों के बच्चों के साथ घोर अन्याय है। नौकरी तथा नौकरी के प्रोमोशन में से भी आरक्षण को समाप्त किया जाय सबको मेरीट के आधार पर नौकरी और प्रमोशन दिया जाय अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो अब स्वर्ण जातियां चुप नहीं बैठेगी और उन दलितों को भी शामिल किया जायेगा जिन्हें आरक्षण के बारे में न कोई जानकारी है न उन्हें सुविधा मिलती है जाती के नाम पर उनके जाति के सिर्फ सक्षम लोग इसकी सुविधा लेते हैं।
यह भी पढ़े :वृद्धावस्था पेंशन एवं निराश्रित महिला सम्मान पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में अधिक से अधिक स्वर्ण जातियों की बैठक शीघ्र ही बुलाई जाएगी और इसकी सूचना केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को भेज दिया जाएगा अगर सरकार इस पर पहल नहीं करती है तो संघर्ष की रुप रेखा तैयार की जायेगी बैठक में मुख्य संयोजक शिव पुजन सिंह राम उदय सिंह मधुकर जी मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव मुन्ना चौबे श्री निवास तिवारी आर के उपाध्याय सुशील सिंह राजीव रंजन सिंह इत्यादि मौजूद थे
शिव पुजन सिंह
मुख्य संयोजक