डुमरडीहा टोला के मसुरीबाई नीचे टोला में नये ट्रांसफार्मर के लिए बैठक आयोजित

हर गांव में बिजली की समस्या का समाधान किया जा रहा है – डॉ. विजय

बंदगांव (जय कुमार): कराईकेला थाना क्षेत्र के भालूपानी पंचायत के डुमरडीहा टोला के मसुरीबाई नीचे टोला में नये ट्रांसफार्मर को लेकर नंदलाल गिलुवा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई थे. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले 2 महीने से खराब है.

यहां 16 केवी का ट्रांसफार्मर था. अब यहां उपभोक्ताओं की संख्या काफी बढ़ गयी है, इसलिए यहां 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस गांव में 40 से 50 घर हैं. लेकिन 16 केवी का ही बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. अधिक लोड के कारण बिजली का ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जाता है. जबकि इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी है. लेकिन अब तक यहां ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के छात्र मानव घोष को ‘यूथ सोशल आइकन अवार्ड 2024’ से किया जाएगा सम्मानित

अगर बिजली विभाग जल्द बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराता है तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बिजली विभाग के एसडीओ से मिलकर जल्द ही बिजली की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इसे लिखित रूप में दें। ताकि बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है कि बिजली नहीं रहने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बच्चों की पढ़ाई, मोबाइल चार्जिंग, बिजली से चलने वाले सभी उपकरण बंद पड़े हैं। इसलिए यहां जल्द ही बिजली का ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर घनश्याम केराई, मनोहर गिलुवा, मैका गिलुवा, नंदकिशोर गिलुवा, प्रकाश केराई, लुकुना गिलुवा, राजेश केराई, चंपई केराई, बनिता केराई, नंदो पूर्ति, जुबा केराई, आशाई पूर्ति, सपनी गिलुवा, लखन गिलुवा, जवनी गिलुवा, सोमवारी गिलुवा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment