अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील में हुई साहित्यिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बैठक।

जमशेदपुर:  12 जून 2024अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील, जमशेदपुर के मीटिंग हॉल में आज 11:00 एक मीटिंग रखी गई जिसमें अर्बन सर्विसेस के अधिकारी तथा शहर के साहित्यकार शामिल हुए। मीटिंग की अध्यक्षता अर्बन सर्विसेस के हेड श्री जे जेवियर टोपनो ने की तथा श्री केशव कुमार रंजन तथा श्रीमती गुरुबारी हेंब्रम विशेष रूप से शामिल हुए। साहित्यकारों में प्रसिद्ध कथाकार जयनंदन, अहमद बद्र, डा यहिया इब्राहीम, अनवर अदीब, डॉ आजाद, गौहर अजीज, रिजवान औरंगाबादी एवं सैयद साजिद परवेज शामिल हुए। बैठक के आयोजक श्री डॉ हसन इमाम मालिक थे।

यह भी पढ़े:लोक अदालतों को सुधारने के लिए सुझाव।

बैठक में तय पाया कि हिंदी और उर्दू के दो साहित्यकारों के लिए शोक सभाएं, एक स्थानीय कवियों का कवि सम्मेलन, एक स्थानीय शेयरों का मुशायरा और उसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया जाए।

टाटा

यह सभी कार्यक्रम इसी महीने के अंत से प्रारंभ होकर सितंबर महीने तक संपन्न कराए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के आयोजन के लिए कमेटी गठित हुई जिसके अध्यक्ष अर्बन सर्विसेस के हेड श्री जे जेवियर टोपनो तथा उपाध्यक्ष श्री केशव कुमार रंजन बनाए गए। सभी कार्यक्रमों के कन्वीनर डॉ हसन इमाम मालिक रहेंगे। हिंदी कार्यक्रम के आयोजन की कमेटी की जिम्मेवारी श्री जयनंदन की होगी और उर्दू कार्यक्रमों का आयोजन डॉ मोहम्मद रेयाज के नेतृत्व में संपन्न होगा।

बाकी सभी सदस्य के रूप में सहयोग करेंगे। इन आयोजनों के अवसर पर दो साहित्यकारों को टाटा स्टील की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक के अंत में डॉ मोहम्मद रेयाज, श्री जयनंदन एवं केशव कुमार रंजन ने अपने विचार व्यक्त किए और साहित्य की इस महान सेवा पर टाटा स्टील को धन्यवाद दिया। डॉ हसन इमाम मालिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बैठक की समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Comment