झा.मु.मो परिवार के द्वारा दवाई उपलब्ध किया गया।

जमशेदपुर : कुछ दिन पहले बिरसानगर के झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला संगठन सचिव महिला नेत्री वरिष्ठ बड़ी दीदी रजनी दास जी के तबीयत काफी खबर हो चुका था जिससे मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे थे और जानकारी लिए की दीदी काफी तबीयत से झूल रही है।

यह भी पढ़े :गुदड़ी के लामडार में धर्म गुरु बिरसा आबा के पुण्यतिथि में शामिल हुई सांसद जोबा मांझी , बिरसा आबा को दी श्रद्धांजलि।

जिसकी सूचना हमारे पार्टी को मिला और तत्काल में हमारी पार्टी की और से दवाई और फल फ्रूट्स उनको प्रदान किया और साथ ही साथ उन्हें आश्वासन भी दिए कि आगे भी झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार आपके साथ तन मन धन के साथ खड़े हैं इस परिस्थिति की घड़ी में प्रहलाद लोहरा भाई अभिषेक भ्रतवाज सैलेश कुमार सुरा सिंह मुकेश ओझा बजरंग कुमार काशी कुमार सभी को शामिल हुए।

Leave a Comment