मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील, चैंबर सदस्यों को दिलाई गई मतदाता शपथ, मतदाता क्वीज में बढ़ चढ़कर सदस्यों ने लिया भाग.

जमशेदपुर: जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं एसडीएम धालभूम ने चैंबर भवन सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में हुए शामिल

लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, एसडीएम धालभूम श्री पीयूष सिन्हा चैंबर भवन, जमशेदपुर के सभागार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर मतदान की उपयोगिता बताते हुए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग के लिए प्रेरित किया।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि वोट देना एक वयस्क नागरिक का कर्तव्य है और सभी को इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। चैंबर ऑफ़ कॉमर्स स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ रेजिडेंशियल सोसायटी, अपार्टमेंट, ट्रेड यूनियन, कॉलेज सहित विभिन्न स्थान पर स्वीप एक्टिविटी का आयोजन कर रही है, इसका उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। मतदाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत 12 पहचान पत्र में से किसी एक का उपयोग कर मतदान कर सकते हैं।

पढ़ें खास खबर:

सिंहभूम चैम्बर में जिले के उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को किया संबोधित

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आज से शुरू, कॉपरेटिव कॉलेज में दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

उप विकास आयुक्त ने कहा कि जो बच्चे बाहर पढ़ रहे हैं, वे फॉर्म 8 भरकर वहां के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराते हुए संबंधित राज्य / जिले में मतदान कर सकते हैं। उन्होंने सभी से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने और यदि नाम नहीं है तो बीएलओ या हेल्पलाइन नंबर या ऐप के माध्यम से नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि शहर क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए वोटर अवेयरनेस फोरम की सक्रियता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इस बात को इस बार झूठा साबित करना होगा कि शहरी क्षेत्र में कम मतदान होते हैं। कार्यक्रम में मतदाता कार्ड का वितरण भी किया गया और मतदान संबंधित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया।

Leave a Comment