मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक सह जागरूकता अभियान आयोजित

जमशेदपुर : शाखा सचिव पूजा अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व स्तर में विश्व तंबाकू निषाद दिवस मनाया जाता है इसी संदर्भ में शाखा द्वारा आज साकची गंगौर स्वीट्स के समीप शाखा के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धूम्रपान के सेवन से होने वाली हानियां और खतरों से विश्व जनमानस को अवगत कराकर इसके उत्पाद एवं सेवन को कम करने की दिशा में विश्व को आगे बढ़ने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़े :गायत्री परिवार के युवाओं ने बिश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कई कार्यक्रम किये

शाखा अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने बताया कि तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो जा रही है इसके बावजूद लोग तंबाकू का सेवन करना बंद नहीं करते हैं।

अत: इस जागरूकता अभियान के तहत शाखा अध्यक्ष युवा कविता अग्रवाल ने लोगों से यह संकल्प करवाया कि ना खुद नशा करेंगे और ना ही अन्य लोगों को नशा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, स्वास्थ्य संयोजीका अनीता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उषा चौधरी, शाखा सदस्य सिद्धि कांवटिया एवं शालिनी खेड़िया का योगदान रहा।

Leave a Comment