मारवाड़ी युवा मंच ने 43वां स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया।

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा द्वारा दिनांक 15 जून रात्रि 8 बजे utkal association,गरमनाला में 43वाँ और सत्र 24-25 का छठा स्थाई अमृतधारा का लोकार्पण किया गया।
Utkal association committee के सदस्यों ने जानकारी दी कि यहाँ महाप्रभु जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर है जिसमे कई श्रद्धालु रोज़ाना दर्शन के लिए आते है और पूजा अर्चना करते है।

यह भी पढ़े :देवनद-दामोदर महोत्सव-2024-सह-गंगा दशहरा का भव्य आयोजन।

मारवाड़ी

अगामी 7 जुलाई को यहाँ रथ यात्रा का महापर्व मनाया जायेगा जहां हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रभु जगन्नाथ जी का दर्शन करने आयेंगे और महाप्रसाद भी ग्रहण करेंगे।इतनी भीषण गर्मी में यहाँ आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए यह शीतल पेय जल अमृत धारा काफी लाभदायक साबित होगा।

यह भी पढ़े :सरिया के राय तालाब रोड में स्थित ,देवकी हॉस्पीटल में लगाया गया रक्त दान शिविर।

यह कार्यक्रम स्व-: मुन्ना बाबु गुप्ता ट्रस्ट प्रद्त श्री नवीन सेठ जी के सौजन्य से किया गया।यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,सचिव आलोक अग्रवाल,संयोजक नवनीत बंसल,अनुज गुप्ता जी,सौजन्यकर्ता श्री नवीन सेठ जी,शंकर सिंहल जी,लिप्पु शर्मा जी एवं utkal association committee के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment