मारवाड़ी युवा मंच एवं चाईबासा जागृति शाखा द्वारा लिटिल रेनबो प्ले स्कूल के बच्चों के बीच कॉपी एवं स्टेशनरी किट का किया वितरण।

रिपोटर : जय  कुमार  

चाईबासा : 9 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज चौथे दिन पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल जी के सम्मान में शिक्षा विकास के अंतर्गत लिटिल रेनबो प्ले स्कूल के बच्चों के बीच उनके शिक्षा के लिए आवश्यक वस्तु के स्वरूप कॉपी एवं स्टेशनरी किट का वितरण किया गया।

यह भी पढ़े :चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा नये मनोनीत युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल जी को बुकें देकर स्वागत किया।

ताकि बच्चों की पढ़ाई में किसी तरह की कोई बाधा ना हो एवं बच्चों को मन लगाकर पढ़ने एवं लिखकर याद करने के लिए प्रोत्साहन मिले, साथ ही बच्चों के बिच स्वादिष्ट एवं पौष्टिक वेफर चॉकलेट का भी वितरण किया ग़या, यह सब चीज बच्चे पाकर अति उत्साहित और झूमने लगे इस कार्य में उपस्थित सदस्य है।

यह भी पढ़े :आगामी 20 जुलाई को चाईबासा में कांग्रेस कार्यकारिणी की विशेष बैठक बुलाई गई है – जिला अध्यक्ष।

अध्यक्ष कन्हैया गर्ग,शाखा सचिव गोविन्द मोहता,मोहित अग्रवाल जागृती से अध्यक्ष सुनीता खेतान,सचिव लतिका अग्रवाल,चंदा अग्रवाल,खुसबू दोदराजका, लिटिल रेम्बो स्कूल के टीचर सिमरन,प्रिया,मोनिका,अंकित सब मौजूद थे।

Leave a Comment