प्रोफेसर अब्दुल बारी के शहादत दिवस पे हुआ दुआ और इफ़्तार का वितरण

जमशेदपुर : आज मानगो आजादनगर स्थित प्रोफेसर अब्दुल बारी मेमोरियल लाइब्रेरी में प्रोफेसर अब्दुल बारी के शहादत दिवस पे दुआ का एहतमाम किया गया. और लाइब्रेरी के समीप लोगों के बीच ब्रेड फल और जूस का वितरण किया गया. प्रोफेसर अब्दुल बारी लाइब्रेरी के सेक्रेटरी काशिफ़ रज़ा ख़ान ने बताया के प्रोफेसर अब्दुल बारी साहब जंग ए आज़ादी के अज़ीम रहनुमा थे और साथ ही देश की सबसे बड़ी लेबर यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के क़याम में उनका अहम योदगान था. आज समाज के लोग उनकी ख़िदमात को भूल गए है जो बहुत ही अफ़सोस की बात है. लाइब्रेरी के बारे में उन्होंने बताया के ये लाइब्रेरी 1983 में क़ायम की गई थी बिल्डिंग जर्जर होने के कारण ये बंद थी लेकिन जल्द ही इसे आधुनिक फेसिलिटीज़ के साथ फिर से शुरू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मतदान केन्द्रों के वल्नरेबल मैपिंग को लेकर बैठक

Leave a Comment