जनता दल (युनाइटेड) की प्रदेश कार्य समिति बैठक में मनोज मांझी की उम्मीदवारी दावेदारी।

जमशेदपुर  : जनता दल (युनाइटेड) की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश करने पहुंचे श्री मनोज मांझी इनके समर्थन में तीन जिला अध्यक्ष पुर्वी जमशेदपुर से विश्राम प्रसाद सरायकेला से कौशलेंद्र कुमार एवं चाईबासा से विश्राम मुंडा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर में इनर व्हील क्लब की 40वीं जिला सभा “मिराकी” का आयोजन।

जनता दल
श्री मनोज मांझी के सहयोगी स्वरूप शक्ति प्रसाद : दिपक सिंह : मोनु कुमार एवं रेक्स अन्थोनी भी उपस्थित थे। जमशेदपुर की शान है मनोज मांझी उन्हें कहीं से भी अगर ख़बर मिल जाये की कोई मुसीबत में है वह खुद ही बिना वक्त गंवाए पहुंच जाते है उनकी मदद को ऐसे बहुत ही कम लोग होते है।

Leave a Comment