501 लीटर दूध से बाबा भोलेनाथ का होगा महारुद्राभिषेक, संध्या में महाप्रसाद का वितरण

चक्रधरपुर (Jay Kumar): पंडित हाता शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर 501 लीटर दूध से महारुद्राभिषेक व पुजन कार्य सम्पन्न होगा। जिसको लेकर गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर हर साल की भांति इस साल भी गिरिराज सेना की ओर से बाबा भोलेनाथ का 501 लीटर गाय के दुध से महारुद्राभिषेक होगा,जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा। इसके बाद संध्या बेला में खीर का महाप्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। आचार्य अंनत पाठक के द्वारा रुद्राभिषेक पूजन कार्य को विधिवत सम्पन्न कराया जायेगा।

रैली को सफल बनाने पर गिरिराज सेना प्रमुख ने शहरवासियों का आभार व्यक्त किया

बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय पर हुए अत्याचार व विभत्स घटना के विरोध में 16 अगस्त को निकाले गए आक्रोश रैली में शामिल सभी सनातनी व शहरवासियों को रैली को सफल बनाने पर गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि ने सभी को आभार व्यक्त किया।

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का किया अपील

जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों से उमाशंकर गिरि ने अपील किया है कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे लोग जल्द से जल्द अपने बीएलओ से सम्पर्क कर अपना जोड़ने, नाम पता सुधार कार्य पुर्ण करा लें। साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित पदाधिकारी से भी मिल‌ सकते हैं।

मौके पर दीपक गुप्ता, आशिष पांडेय, सुमित पोद्दार, सुनिल साव, नारायण साव, संजय दत्ता, पंकज पांडेय, राज गोस्वामी, मुकेश गोस्वामी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : हिंग्वाहेड़ा में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

Leave a Comment