Jamshedpur : आज दिनांक 29 मई 2021 को मानगो, ओल्ड पुरुलिया रोड जाकिर नगर में स्थित M O एकेडमी विद्यालय में 45 + के लोगों के लिए कोविड-19 का वैक्सिनेशन यास तूफान के बाद पुनः आरम्भ हुआ है।
झारखण्ड के कई सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर इस टीकाकरण केंद्र को सुचारू ढंग से चलाने में अपना योगदान दे रहें हैं। जिसमें मुख्य रूप से झारखंड ह्यूमैनिटी फाउंडेशन भी शामिल है। संस्था के जनरल सेक्रेटरी खालिद इक़बाल ने मीडिया के द्वारा स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा- “आप सभी नगर वासियों से अनुरोध है की वैसे लोग जिनकी उम्र 45 से अधिक हैं, इस कैम्प में आकर कोरोना से बचाव के लिए टीका लगा सकते हैं। यह टीकाकेंद्र सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए खोला जा रहा है।”
आपको बता दें कि यह टीकाकरण केंद्र 23 मई 2021 को अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार सिंह के आदेश पर स्थानीय लोगों के वैक्सिनेशन की सहूलियत को देखते हुए खोला गया था।