लायंस क्लब भारत, फेमिना और संभव संस्था ने जुगसलाई में लगाया दूसरा डिजिटल मिशन शिविर

जमशेदपुर, 25 फरवरी 2024: लायंस क्लब भारत, फेमिना और संभव संस्था ने जुगसलाई में लगाया दूसरा डिजिटल मिशन शिविर

लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत, फेमिना और संभव संस्था ने आज जुगसलाई स्थित बलदेव बस्ती में दूसरा डिजिटल मिशन शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर में 150 से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) और वृद्धा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया।

श्रीमती सारिका सिंह, लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी और संभव संस्था की अध्यक्ष ने बताया कि कल गोलमुरी में आयोजित पहले डिजिटल मिशन शिविर में लोगों की भारी भागीदारी देखकर, आज जुगसलाई में दूसरा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को आयुष्मान कार्ड और वृद्धा पेंशन योजना के बारे में जानकारी दी गई और उनके ऑनलाइन आवेदन किए गए।

यह भी पढ़ें :

वन विभाग की लापरवाही से जंगली हाथी का आतंक, ग्रामीणों का जीवन खतरे में

प्रभु श्री राम के अयोध्या दर्शन यात्रा 5 मार्च की बुकिंग 23 फरवरी से नहीं होगी, अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के संयोजक सुबोध झा

श्रीमती सुचित्रा रुंगटा, लायंस क्लब फेमिना की अध्यक्ष ने कहा कि यह शिविर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस पहल की सराहना की।

डॉ. मंजुरानी सिंह, Z.C. ने कहा कि लायंस क्लब और संभव संस्था लोगों को सशक्त बनाने और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इस शिविर में लायंस क्लब भारत के कोषाध्यक्ष लायन राजेश कुमार, लायन पी.पुष्पलता, लायन राजेश सिंह, लायन करन गोराई, लायन राजीव कुमार, कुनाल और अन्य लोगों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

यह शिविर लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा थी और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मददगार होगा।

Leave a Comment