जमशेदपुर, 16 फरवरी 2024: सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का सफल आयोजन
लायंस क्लब भारत, लायंस क्लब फेमिना, लायंस क्लब कालीमाटी और बाल ज्ञान पीठ स्कूल ने मिलकर 15 फरवरी 2024 को भुइयाडीह स्थित बाल ज्ञान पीठ स्कूल में रोड सेफ्टी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सारिका सिंह जी और फेमिना की अध्यक्ष लायन सुचित्रा रुंगटा ने बताया कि भारत में हर वर्ष 80 हजार लोग सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते हैं, जो कि पूरे विश्व में हर वर्ष होने वाली मृत्यु का 13 प्रतिशत है। इस चिंताजनक स्थिति को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रैफिक पुलिस पूर्वी सिंहभूम के Dy. SP श्री संजय सिंह जी थे। स्कूल ने लायंस क्लब के साथ मिलकर स्कूल से लिट्टी चैक तक रैली निकाली। इस दौरान Dy. SP श्री संजय सिंह जी के द्वारा राहगीरों और बच्चों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी सारिका सिंह, रीजन चेयरपर्सन शुभम वाजपेई, फेमिना की अध्यक्ष सुचित्रा रुंगटा, उपाध्यक्ष पी पुष्प लता, भारत क्लब के कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, करन गोराई, राजीव कुमार, नीतू सिंह, जैस्मिन अदेसेरा, पूजा रानी, ज्योति सिंह, राहुल तथा स्कूल की प्रधानाचार्या पुष्पा सिंह, सचिव रामबाबू तिवारी, एडमिन सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु:
- रोड सेफ्टी के बारे में जागरूकता फैलाना
- ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना
- बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाना
कार्यक्रम के परिणाम:
- लोगों में रोड सेफ्टी के प्रति जागरूकता बढ़ी
- लोगों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संकल्प लिया
- बच्चों ने सड़क सुरक्षा के महत्व को समझा
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।