Lions Club के फाउंडर मेल्विन जॉन्स के जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब भारत और फेमिना ने काटा केक छोटे बच्चों को कराया भोजन

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

लायंस क्लब के फाउंडर सर मेल्विन जॉन्स के जन्मदिन के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर भारत और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के सदस्यों ने छोटे बच्चों को भोजन कराया। कार्यक्रम के विषय में बताते हुए लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सारिका सिंह जी ने बताया कि आज लायंस क्लब के फाउंडर सर मेल्विन जॉन्स जी का जन्मदिन है। 

सर मेल्विन जॉन्स ने व्यापारियों के साथ मिलकर समाज सेवा के उद्देश्य से लायंस क्लब का निर्माण किया था। जिसे आज हम लायंस इंटरनेशनल के नाम से जानते हैं। इसलिए आज हम लोगों ने सर मेल्विन जॉन्स जी के जन्मदिन के अवसर पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के साथ मिलकर केक कटिंग किया तथा स्कूल के और बस्ती के बच्चों को खाना खिलाया। 

इस दौरान लायंस क्लब की डिप्टी कैबिनेट सेक्रेटरी लायन सारिका सिंह, क्लब भारत के अध्यक्ष लायन भरत सिंह, फेमिना की अध्यक्ष लायन सुचित्रा रुंगटा, लायन पी.पुष्प लता, लायन अंजुला सिंह, लायन राजेश सिंह, लायन आभा रुंगटा, लायन करन गोराई, लायन राहुल सिंह, बिना कुमारी आदि मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment