Connect with us

TNF News

करीम सिटी कॉलेज में के (CAD) के तहत आयोजित हुआ शेयर बाजार पर व्याख्यान।

Published

on

शेयर

जमशेदपुर : 05.07.2024,करीम सिटी कॉलेज में सेंटर फॉर एकेडमिक डेवलपमेंट (CAD) के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय रहा ‘शेयर बाजार के जोखिम एवम इनका कुशल प्रबंधन’। मुख्य वक्ता के तौर पर वाणिज्य संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ. सैयद ज़ाहिद परवेज़ थे।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग में व्याख्यान सह प्रदर्शन सत्र आयोजित।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कैड की कन्वेनर डॉ. संध्या सिन्हा ने स्वागत करते हुए विषय का परिचय दिया। विषय प्रवेश कराते हुए उन्होंने कहा कि आजकल वित्त और बाज़ार मानव व्यवहार के केंद्र में आसीन है। पैसे के अधिकाधिक आमद के लिए व्यक्ति हर प्रकार की चेष्टा में लगा हुआ है। शेयर बाज़ार इन्हीं प्रवृत्तियों की वजह से फल-फूल रहा है, किंतु इस तरह के वित्तीय निवेश और आजमाइश में अत्यधिक जोख़िम है। इस जोखिम के प्रकारों एवं इनसे बचने और निबटने के उपायों को जानना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है।

शेयर

कार्यक्रम में के मुख्य वक्ता ने शेयर बाजार के जोखिम से परिचय करते हुए बताया कि वैसे तो जीवन के हर कदम पर जोखिम है परंतु शेयर बाजार में जो है वह आर्थिक जोखिम है। परन्तु इस जोखिम को भी कम करने या समाप्त करने के रास्ते हैं।उन्होंने इस संदर्भ में कई उदाहरण भी प्रस्तुत किए और बताया कि इन जोखिमों को कैसे लाभ में बदला जा सकता है।

डॉ परवेज़ के व्याख्यान के बाद डॉ एजाज अहमद, डा खुर्शीद अनवर खान तथा डा मोहम्मद मुइज अशरफ ने अपनी शंकाएँ और प्रश्न वक्ता के समक्ष रखा। डॉ परवेज़ ने बारी बारी से सभी के प्रश्नों का उत्तर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने अपने अध्यक्षीय भाषण में वित्तीय जोखिम से बचने के लिए सतर्कता की आवश्यकता को समझाया साथ ही यह भी बताया कि तकनीक और वित्त के अंतर्संबंधों की जटिलताओं पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े :करीम सिटी कॉलेज के 18 छात्र-छात्राओं का हुआ कैंपस सिलेक्शन।

अंत में फिलॉसॉफी विभाग के प्राध्यापक डॉ. मो. मुजाहिदुल हक़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *