जमशेदपुर में टेल्को गेट के सामने मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग।

जमशेदपुर : टेल्को गेट में हमारे जमशेदपुर के विद्यापति नगर बस्ती के मुकेश हजारी जी के मजदूर स्वर्गीय पिताजी टेल्को कंपनी के गेट के सामने ड्यूटी करते समय उनकी मौत एलपीटी 407 ट्रक पर हो गई है।

यह भी पढ़े :ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वर्गीय राधे श्याम जी को दी गई श्रद्धांजलि।

जिसमे हम लोग को सूचना मिलते ही सभी मिलकर कंपनी गेट के समीप पहुंचकर उन ट्रक के मालिक से बात किए और प्रशासन द्वारा मांग किए की मजदूर परिवार को मुआवजा दिया जाए जिसके लिए थाना में भी ज्ञापन दिए।

टेल्को

साथ ही साथ 24 घंटे के अंदर उचित मुआवजा देने का बात को रखें जिसमे इस दुख की घड़ी में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता राजू सामद मुखिया शिवलाल लोहार सिकंदर कुमार विजय नारायण छोटू फ्रेंचाइजी धनु कुमार मोनू कुमार एवं घर के परिवार शामिल हुए….. *प्रहलाद लोहरा

Leave a Comment