लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने आयोजित किया शांति शपथ कार्यक्रम

जमशेदपुर 21 सितंबर 2024: आज, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना ने लायंस क्लब्स इंटरनेशनल जिला 322A, क्षेत्र 1 के अंतर्गत अन्य क्लबों के सहयोग से बिस्टुपुर स्थित लायंस डेन में शांति शपथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में शांति, सौहार्द और सद्भाव को बढ़ावा देना था।

इस विशेष अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी, लायन शुभम् बाजपेयी, पास्ट पीडीजी लायन राजीव रंजन, आरसी एमजेएफ लायन नवनीत चौधरी, जेडसी लायन संजय पांडेय, तथा अन्य क्लबों के प्रेसिडेंट और सदस्य उपस्थित थे। फेमिना क्लब की ओर से प्रेसिडेंट लायन पी. पुष्पलता और लायन डॉ. सुषमा रानी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक रूप से शांति शपथ पढ़ने और वैश्विक शांति प्रयासों के सम्मान में एक मिनट के मौन के साथ हुआ। सभी ने एक नई प्रेरणा के साथ समाज में शांति और सौहार्द फैलाने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम क्षेत्र में शांति को बढ़ावा देने के लिए एक यादगार और प्रभावशाली पहल साबित हुआ।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क और रोटरी क्लब ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत चिड़ियाघर में डेंटल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया

Leave a Comment