कृतांश द्वारा जुगसलाई में आयोजित भव्य शिव बारात ने मचाई धूम!

जुगसलाई 8 मार्च 2024 : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर, सामाजिक संस्था कृतांश ने जुगसलाई में एक भव्य शिव बारात का आयोजन किया। यह आयोजन शहरवासियों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा और भक्तों ने भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति और श्रद्धा व्यक्त की।

नंदी पर सवार शिवजी का मनमोहक दृश्य शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण था। ब्रह्मलोक और विष्णुलोक की झांकियां भी शोभा यात्रा में चार चांद लगा रही थीं। 15 फीट ऊंची अदियोगी की प्रतिमा ने भक्तों को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। सोनीपत से आमंत्रित अघोरियों की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

बारात में भारी संख्या में भक्त शामिल हुए और हर हर महादेव के जयघोष से पूरी जुगसलाई नगरी गूंज उठी। शोभा यात्रा का शुभारंभ सत्यनारायण मंदिर, जुगसलाई से हुआ और “श्री महाकालेश्वर मन्दिर” शिव घाट रोड में समापन हुआ।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में विजय कुमार विश्वकर्मा, हेमंत अग्रवाल, गुरमीत सिंह भामरा, चंदन शर्मा, निक्कू सिंह, पंकज अग्रवाल, नीरज शर्मा, आदित्य, मुकुल, अमित, राहुल, पंकज शर्मा और अन्य का सक्रिय योगदान रहा।

हर हर महादेव!

Leave a Comment