Connect with us

टेक्नोलॉजी

Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च।

Published

on

THE NEWS FRAME

दोस्तों विश्व में बहुत ही तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की बाढ़ सी आने वाली है। इसमें हमारा देश भी पीछे नहीं है। बता दें की भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Komaki ने भारत में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल MX3 लॉन्च कर दिया है। Komaki MX3 को 95000 रुपये की कीमत पर लाया गया जो देश में अब तक की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल मानी जा रही है। यह तीन रंगों  गार्नेट रेड, डीप ब्लू और जेट ब्लैक में उपलब्ध है। कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक की रेंज 85KM  से 100KM तक की है। 

बता दें कि इस साल कोमाकी का यह चौथा प्रयोग है। यह कम्यूटरिकृत प्रणाली से लैस है, जिसमें 17 इंच के पहिये, टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर और एक बड़ी चौड़ी सीट है।  इसमें टर्निंग के लिए एलईडी इंडिकेटर्स दिए गए हैं। 

कंप्यूटरीकृत होने की वजह से कई चीजों और समस्यायों को ये अपने आप रीड करेगा और ठीक भी करेगा या सूचित करेगा। बता दें कि यह रिवर्स असिस्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, तीन तरह की स्पीड मोड, एक इन-बिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर वॉइस कमांड के लिए और एक एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा।

कंपनी के अनुसार बाइक की बैटरी को फूल चार्ज करने में 1.5 यूनिट बिजली की खपत होगी। जिसमें कंपनी ने एक रिमूवल Li-ion बैटरी दिया है। चार्ज होने में लगने वाले समय की स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। फिर भी अनुमानित 4 से 6 घंटे में यह बाइक फूल चार्ज हो जाएगी।

कंपनी का कहना है यह एक मजबूत बाइक है और कड़ी सुरक्षाप्रणाली से भी लैस है।

अब देखना यह है कि यह उपभोक्ताओं को कितना लुभाता है।


पढ़ें यह खास खबर – 

सद्पुरुष को साधारण जीवन जीने में ही आनंद आता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज : हर पराई स्त्री मेरी माँ और बहन के समान है।

क्या मिल गया है, एलियन ?

मनुष्य के कितने प्रकार हैं?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *