करीम सिटी कॉलेज के रसायन विज्ञान विभाग ने आयोजित किया फ्रेशर एवं फेयरवेल पार्टी।

जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर के रसायन विज्ञान स्नातकोत्तर विभाग के तत्वाधान में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी तथा सेमेस्टर-6 के विद्यार्थियों लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कॉलेज ऑडिटोरियम में यह आयोजन प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें विदा होने वाले विद्यार्थियों की तरफ से इंजमाम अजीज ने अपने विगत 3 वर्षों के अनुभवों तथा कॉलेज के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यहां के प्रोफेसर विशेष रूप से कहूं तो डॉ खुर्शीद अनवर जैसा शिक्षक मिलना सौभाग्य की बात है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ेंपूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत: मनीष जी को मिला महत्वपूर्ण दायित्व।

शिक्षकों की तरफ से डा तुफैल अहमद (संकाय प्रभारी), डॉ खुर्शीद अनवर खान (विभागाध्यक्ष) तथा प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने सभा को संबोधित किया। प्राचार्य ने विदा होने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिस मेहनत और लगन से आप लोग यहां तक पहुंचे हैं उस मेहनत और लगन को जारी रखिएगा ताकि आपको एक सफल जीवन प्राप्त हो सके। याद रहे कि आपकी सफलता में ही हमारी सफलता निहित है।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की तरफ से एक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। मिस्टर फेयरवेल इंजमाम अजीज तथा मिस फेयरवेल शिल्पा पॉल घोषित किए गए तथा नए सत्र के विद्यार्थियों में मिस्टर प्रेशर शौर्य कुमार तथा मिस फ्रेशर शुमैला सऊद को चुना गया। परीक्षाओं में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सुमन पति तथा निशा प्रिया को सम्मानित किया गया।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़े: पंचायतों में शिविर लगाकर आमजनों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ, अपील है कि बड़ी संख्या में शामिल हों ग्रामीण … जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त

कार्यक्रम का संचालन सायमा और अनिशा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जोया नाज ने किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था में मुकेश, विवेक, अनीशा, वकास तथा सायमा की अहम भूमिका रही। सभा में डा एच के शाॅ, डा जे पी मिश्रा, प्रो मौसमी सारंगी, डॉ शिप्रा घोष, नसीम अहमद, इमरान अत्तारी तथा अन्य विभागों के प्रोफेसर मौजूद रहे।

Leave a Comment