आजादनगर थाना क्षेत्र की कहकशा परवीन ने नीट 2024 में 100 प्रतिशत लाकर भारत में नाम रोशन किया।

जमशेदपुर :  दिनांक 6/6/24 को आजादनगर थाना क्षेत्र की रोड नंबर 7 बगनशाही की रहने वाली कहकशा परवीन ने नीट की परीक्षा में 720 में पूरे 720 अंक लाकर पूरे भारतवर्ष में आजादनगर थाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़े :आकाश इंस्टीट्यूट की जमशेदपुर केंद्र के नीट परिणामों में शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा।

इसी खुशी में आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह, सीतगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान,टाटानगर रेलवे स्टेशन के सैयद नौशाद और आजादनगर थाना पीस कमिटी के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, हाजी मोहम्मद इलियास,रिजवानुज जमा,अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर,हुसैनी मस्जिद के इमाम व पैगाम ए इस्लाम के फाउंडर चेयरमैन सैयद सैफुद्दीन असदक,दावत ए इस्लामी के मास्टर जमील अंसारी ने उनके घर जाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर कहकशा परवीन को मिठाई खिलाई और मुबारकबाद दिया।

आजादनगर

कहकशा परवीन ने आए हुए अतिथियों को आश्वासन दिया के जब मैं डॉक्टर बन जाऊंगी तो ड्यूटी के  अलावा गरीब बेसहारा लोगों का निशुल्क इलाज  करूंगी।

यह भी पढ़े :वट सावित्री व्रत: पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं का व्रत।

अतिथियों ने कहकशा परवीन के पिता मोहम्मद अब्बास जो के फल के विक्रेता है और उनकी माता को बेटी के कामयाब होने पर उन्हें भी ढेर सारी शुभकामनाए दी।

Leave a Comment