के.एन.टी. ने जे.पी.एस.सी. के तैयारी लिए मॉक इंटरव्यू आयोजित की।

रिपोटर : जय  कुमार 

चाईबासा  : आज कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था के सौजन्य से कुंटिया निवास ताम्बों, चाईबासा में जे.पी.एस.सी. परीक्षा मुख्य दिये हुए कैंडिडेट को आगामी साक्षात्कार परीक्षा की तैयारियां हेतू इंटरव्यू पैनल की अध्यक्षता श्री मुकेश मछुवा (अनुमंडल पदाधिकारी, जगन्नाथपुर) में मॉक इंटरव्यू रखा गया।

जे.पी.एस.सी.

इस मॉक इंटरव्यू पैनल में श्री ज्ञान सिंह दोराईबुरू सर (पूर्व श्रमायुक्त),श्री तुरी सुंडी सर (पूर्व जी.एम.,एनसीएल), श्री जय सिंह कुंटिया सर(पूर्व ए.जी.एम,भेल), श्री मनोरंजन बिरूवा सर (पूर्व जी.एम., सी.सी.एल.) और श्री माझी राम जामुदा सर (पूर्व कार्मिक पदाधिकारी,एन.एम.डी.सी.) श्री विश्वजीत दोराईबुरू सर (पूर्व मैनेजर, एसीसी) बतौर माननीय सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :चाईबासा सदर अस्पताल में खुला डे केयर केंद्र, मॉडल टीकाकरण एवं एएनसी केंद्र।

मॉक इंटरव्यू के साथ साथ प्रतिभागियों को उचित मार्गदर्शन दिया गया।इस मॉक इंटरव्यू को सफल बनाने श्री एस. गागराई सर,श्री मिचराय पाड़ेया जी,श्री शंकर पुरती,श्री बुधन सिंह दोराईबुरू,श्री रविन्द्र गिलुवा और प्रेम सिंह डांगिल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment