JVNL आम उपभोक्ताओं से 6.25 रुपये नहीं, बल्कि 8.50 रुपये वसूल रहा – अनूप सुल्तानिया

चाईबासा ( जय कुमार ) : वरिष्ठ भाजपा नेता तथा चाईबासा चेबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक अनूप कुमार सुल्तानिया ने आरोप लगाया की जेवीएनएल आम उपभोक्ताओं से ₹ 6.25 पैसे नहीं बल्कि ₹8.50 में प्रति यूनिट बिजली दर से वसूल रहा है । फिर भी यदि जे वी एन एल ₹2 प्रति यूनिट बिजली की दर में वृद्धि करती है आम उपभोक्ता को ₹10:30 रुपया प्रति यूनिट बिजली का भुगतान जेवीएनएल को करना पड़ेगा दरअसल जेवीएनएल द्वारा अपने बिल को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि आम उपभोक्ता चाह कर भी विभिन्न तरह के चार्जो द्वारा उनसे वसुले जा रहे पैसों की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकता है । बिजली उपभोक्ताओं को जो बिल दिया जाता है उसमें प्रति यूनिट बिजली के मूल्य के अलावे 30% से 40% विभिन्न तरह के चार्ज के नाम से वसूला जा रहा है।

जेवीएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक को झारखंड के आम उपभोक्ताओं को यह बताना चाहिए कि प्रति यूनिट बिजली की कीमत के अलावे वे अन्य कितने प्रकार के चार्ज उनके द्वारा वसूले जा रहे हैं। जो की अंतोगत्वा बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को ही अपने पॉकेट से देना पड़ रहा है। उसके लिए मेरा बिजली का बिल एक ज्वलंत उदाहरण है।
मेरा बिजली बिल फरवरी 2025 का 4837.02 का आया।

Read more : चक्रधरपुर: धर्मसाई में 2800 फीट लंबी पीसीसी सड़क कार्य का झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया शिलान्यास

जिसमे विवरण इस प्रकार है – 
571 यूनिट बिजली 3797.15 प्रति यूनिठ₹6.65
1. फिक्स चार्ज 100.91
2. बिजली ड्यूटी 227.83
3. डी पी एस 633.51
4. फ्यूल एडजस्ट चार्ज 76.62
5. अन्य 01.00
———————————-
कुल रुपए ₹ 4837.02

जेवीएनएल द्वारा बिजली बिल के अलावा लगभग 1040 रुपए विभिन्न तरह के चार्जों के नाम से वसूले गए हैं। मेरा कुल बिल 4837÷571 = प्रति यूनिट बिजली की कीमत ₹8.47 पैसे पडा है। इसलिए जे वी एन एल का यह दावा बिल्कुल झूठा है कि वह उपभोक्ताओं को ₹6.25 पैसे प्रति यूनिट में बिजली की सप्लाई कर रहा है। सिर्फ बिजली की कीमत ही₹6.65 पैसे प्रति यूनिट पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक व्यापारी अपना सामान बेचते समय उपभोक्ताओं को सभी तरह के टैक्सों को जोड़कर ही सामान की कीमत बताता है। उसी प्रकार जे वी एन एल को भी बिजली की कीमत के साथ-साथ उसके द्वारा वसूले गये सभी तरह के चार्जो को जोड़कर ही बिजली की कीमत बतानी चाहिए । झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को जे वी एन एल द्वारा अंधेरे में नहीं रखा जाना चाहिए ।

Leave a Comment