Ranchi : बुधवार 1 सितंबर, 2021
झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। JPSC ने यह परीक्षा 19 सितंबर 2021 से दो पालीयों में की जाने की घोषणा की है। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इन दोनों पालियों में क्रमशः सामान्य अध्ययन पेपर एक और दो की परीक्षा ली जायेगी। परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए JPSC की वेबसाइट में 4 सितंबर को 12 बजे जारी कर दी जायेगी।
बता दें कि वर्ष 2021 में होने वाले जेपीएससी की इस प्रारंभिक परीक्षा में 252 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है। जिसमें सामान्य कैटेगरी के लिए 114 पद, पिछड़ा और अति पिछड़ा के लिए क्रमशः 13 और 20 पद, वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 64 और अनुसूचित जाति के लिए 32 पद आरक्षित है जबकि आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं।