JPSC की PT की परीक्षा 2 मई को होगी।

THE NEWS FRAME

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2 मई को होना सुनिश्चित किया गया है। कोरोना को देखते हुए एवं परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी और JPSC के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। 

बता दें कि JPSC पीटी की होने वाली इस परीक्षा में लगभग 90 हजार अभ्यर्थियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। अभी तक राज्य के 132 स्कूलों ने अपनी डिटेल भेजी है, जहां लगभग 48 हजार अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था हो पाई है। अन्य अभ्यर्थियों के लिए 2 मई से पहले व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि पीटी परीक्षा हेतु सभी स्कूल संचालकों को कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षा कराना सुनिश्चित करेंगे।

इससे संबंधित किसी भी तरह की समस्या या जानकारी की आवश्यकता पड़ने पर स्कूल प्रबंधक उपायुक्त छवि रंजन अथवा JPSC के अन्य अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यदि कोविड-19 का प्रकोप अस्थिर हो जाता है तो होने वाली परीक्षा की तिथि  आगे भी बढ़ सकती है। फिलहाल परीक्षा 2 मई, 2021 को निर्धारित की गई है। 

पढ़ें खास खबर –

सुखासन

मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

Leave a Comment