रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 सातवीं से दसवीं जेपीएससी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2021 को रखी थी, जिसे एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी 21 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन और 22 मार्च 2021 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
यह निर्णय अभ्यर्थियों के अनुरोध के बाद किया गया है। इसकी अधिसूचना जेपीएससी के सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने कर दी है। शुल्क की राशि पूर्व के जैसे ही रखी गई है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसमें जनरल / ओबीसी के लिए 100 रुपए तथा SC / ST के लिए 50 रुपये का शुल्क रखा गया था।
बता दें कि वर्ष 2021 में होने वाले जेपीएससी की इस प्रारंभिक परीक्षा में 252 पदों के लिए विज्ञापन निकाला गया है। जिसमें सामान्य कैटेगरी के लिए 114 पद, पिछड़ा और अति पिछड़ा के लिए क्रमशः 13 और 20 पद, वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए 64 और अनुसूचित जाति के लिए 32 पद आरक्षित है जबकि आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 19 पद निर्धारित किए गए हैं।