जमशेदपुर : दिनांक १४ ०७ २०२४ को सभी सुवर्ण जातियों क्षत्रिय ब्राह्मण भूमिहार कायस्थ की सम्मिलित बैठक संरक्षक शिव पुजन सिंह की अध्यक्षता में सुबह १० ३० बजे क्षत्रिय भवन कदमा में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चारों जातियों को मिलाकर एक संगठन बनाया जाए और उस संगठन का नाम रखा गया सुवर्ण महासंघ।
यह भी पढ़े :46 साल बाद खोला गया जगन्नाथ मंदिर का खजाना, ताला खोलते ही बेहोश हुए पुरी के एसपी
सभी जातियों से पांच पांच व्यक्ति को मिलाकर एक एक्सक्यूटिव कमिटी का गठन किया गया जो इस प्रकार है ब्रह्मर्षि समाज क्षत्रिय समाज से विकास सिंह, धनंजय सिंह, राय उदय सिंह, उपेन्द्र शर्मा, शंभू नाथ सिंह, प्रशांत कुमार, वाईपी सिंह, राजन सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ब्राह्मण समाज से एस डी डी त्रिपाठी, अरुण पांडे, राजेश कुमार झा, अवलेश्वर पांडे, एल एन पांडे, सुशील कुमार, मनोज कुमार, अखिलेश, कायस्थ समाज से लाल दिवाकर सिन्हा, अजीत वर्मा, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव कार्यालय का काम और मधुकर कुमार प्रेस का काम संभालेंगे।
आजादी के ७५ साल तक सवर्ण जातियां सरकार के हर गतिविधियों को शान्ति से झेलती रही राज छीन लिया गया जमींदारी उन्मूलन हुआ सिलिग एक्ट लगाकर कास्तकारी छीन लिया गया आरक्षण लगाकर शिक्षा और नौकरी में पाबंद लगा दिया गया और हम सवर्ण जातियां मूकदर्शक बने रहे।अब सवर्ण जातियां अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए सजग और संगठित हो गई है।
यह भी पढ़े :सीतारामडेरा उरांव समाज भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।
आज भारतीय संस्कृति कि ह्रास हो रहा है अमीर अमीर होते जा रहे हैं और गरीब दो शाम के रोटी के लिए दर दर भटक रहे हैं राजनेता महत्वाकांक्षी हो गये है वे जनहित को भुलाकर निजी स्वार्थ में उलझकर रह गये है इन सारी समस्यायों के लिए यह समिति काम करेगी बैठक इन सदस्यों के अलावे सुधीर कुमार प्रमोद पाठक मुन्ना चौबे चन्द्र प्रकाश शुक्ला एम एस पांडेय लक्ष्मी नारायण तिवारी एस एस पांडेय संजीव आचार्या इत्यादि मौजूद थे बैठक का संचालन मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन प्रशान्त कुमार किये
शिव पुजन सिंह
संरक्षक