JNFF फिल्म फेस्टिवल का हुआ भव्य समापन। फेमस फ़िल्म अभिनेत्री मन्दाकिनी और भारत रत्न मुकुंद नायक हुए शामिल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

फिल्में मानवता की आत्मा के लिए एक खिड़की हैं और कलाकार ही हैं जो जीवन की सुंदरता और जटिलता की झलक दिखाने के लिए वह खिड़की खोलते हैं। कलाकारों और उनके प्रयासों का जश्न मनाने के विचार के साथ जेएनएफ उत्साह, मनोरंजन और प्रेरणा के एक समूह के रूप में उभरा है। झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (जेएनएफएफ) एक उत्साहपूर्ण अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है जिसका उद्देश्य नवोदित कलाकारों और फिल्म निर्माताओं को सिनेमैटोग्राफी, अभिनय आदि की अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना है। यह छात्रों और कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है। फिल्म इंडस्ट्री में उनके सपने को हासिल करने के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

JNFF की स्थापना मित्रा फाउंडेशन के श्री राजु मित्रा और ASMA चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री संजय सत्पति ने की थी। जेएनएफ की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी और यह कला के क्षेत्रीय कार्यों के माध्यम से भारत की संस्कृति को जीवंत करके दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखता है। इस साल जेएनएफएफ के चौथा संस्करण  प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अपनाता है और बढ़ावा देता है।

THE NEWS FRAME

आज 7 नवंबर JNFF कब को पुरस्कार वितरण समारोह रखा गया था जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर के किया गया, जिसमें जेएनएफएफ के संस्थापक राजु मित्रा और संजय सत्पथी, जुगसलाई विधानसभा के विधायक श्री मंगल कालिंदी जी, उदय सत्पथी जी, आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के भरत सिंह जी, श्रीनाथ कॉलेज के सुखदेव महतो जी, पूर्वी सिंहभूम के डीटीओ पढ़ पे रह चुके दिनेश कुंअर कुमार जी, पूर्व डीडीसी परमेश्वर भगत, एरिक लकड़ा जी, राजीव सिंह जी, जेएनएफएफ के प्रायोजक सूरज बधानी, रजनी बदानी और रवि केजरीवाल, गगन रुस्तगी जी, जेएनएफ के संरक्षक पूर्वी घोष और मुनमुन चक्रवर्ती, मुख्य सलाहकार बोर्ड की सदस्य डॉ. नेहा तिवारी जी और सलाहकार बोर्ड की सदस्य शालिनी प्रसाद जी।

THE NEWS FRAME

गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद मुकुंद नायक जी और मंदाकिनी जी का सम्मान किया गया उनके सम्मान मे मोमेंटो और महिला विश्वविद्यालय की जनसंचार विभाग की छात्रा स्वेता के द्वारा बनाई गयी मंदाकिनी  जी की चित्र दी गई, जिसके बाद मंदाकिनी जी को कुछ शब्द बोलने के लिए अमंत्रित किया गया।

आगे बढ़ते हुए हमें नृत्य प्रस्तुति देखने को मिला जिसके साथ-साथ हमें उन सभी विजेताओं से भी मिलने का मौका मिला जिन्होंने फिल्माें की दुनिया में अपनी फिल्मों को एक मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की।

कार्यक्रम में चार चांद लग गए जब महिला कॉलेज की मास कम्युनिकेशन की छात्राओं के द्वारा रैंप वॉक किया गया, जिसे उन्होंने आधुनिक और पारंपरिक दोनों कल्चर को एक साथ दिखाया। डोमन टुडू और जेएनएफएफ की टेक्निकल मेंबर बबली दत्ता जी के सहयोग से ये रैंप परफॉर्मेंस मुमकिन हुआ।

संस्थापकों के द्वारा उन्हें भी सम्मान दिया गया। वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण सहयोग जेएनएफएफ की तकनीकी टीम को जाता है जिसमें राजेश प्रधान, अभिषेक, भूमिका, दिव्यांशी, ज्योति, रितिका, पूजा, सुनिधि, इफ्फत, सुधीर जी और चिंटू जी हैं। सभी ने आज जेएनएफएफ के कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का वीडियो देखें : 

Leave a Comment