झामुमो नेता कुदराई सिजुई का ब्रेन हेमरेज से निधन, विधायक सुखराम उरांव ने दी श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के झामुमो नेता कुदराई सिजुई का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो गया। उनके निधन पर विधायक सुखराम उरांव ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने अपने शोक संदेश में कहा, “कुदराई सिजुई के रूप में हमने एक भाई और झामुमो ने एक सच्चा जुझारू नेता खो दिया है।”

कुदराई सिजुई को 2019 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनाव कार्यालय सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने अत्यंत सफलतापूर्वक निभाया था। उनके असमय निधन से पार्टी और क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : “धरती बचाओ, पेड़ लगाओ” कार्यक्रम के तहत, आदि शक्ति-आशा फाउंडेशन’ द्वारा किया गया वृक्षारोपण अभियान।

Leave a Comment