JMM ने केन्द्र सरकार के विरोध में निकाला मशाल जुलूस।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

झारखंड मुक्ति मोर्चा मानगो नगर समिति की ओर से अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू के नेतृत्व मे भाजपा की केंद्र सरकार के विरोध मे मशाल जुलूस तिलका मांझी डिमना चौक से मानगो गोलचक्कर तक निकाला गया। जिसमे केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए, लगातर जिस तरह से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरूध ईडी की करवाई की जा रही है उस को ले कर झारखंड मुक्ति मोर्चा मे भारी नाराजगी है, इस अवसर पर अध्यक्ष फतेह चंद्र टुडू के मिडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार बार बार ईडी को ढाल बना कर झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है

ये झारखंडी अस्मिता का सवाल है जिस को किसी कीमत पर झारखंड के लोग बर्दाश्त नहीं करेगें । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित रंजीत डे, रमेश मुर्मू, हरदेव सिंह,उमर खान, उज्ज्वल दास, कनहिया रजक, होंदा दास, राजन कुजूर, प्रभात सिंह, संजू कुंटिया, विकास गोप, सनातन हंसदा, महेश्वर कालिंदी, मान सिंह टुडू,किसनू सुंडी, नंद लाल तंतुबाई, हैप्पी तंतूबाई,राजहंस,राजबिहारी हंस, सुनील सोरेन, बंधन टोप्पो, उधिष्टुर तंतुबाई, फुरमाल हेंब्रम इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Comment