JLN कॉलेज आदिवासी बॉयज हॉस्टल चक्रधरपुर में अयोजित सरस्वती पूजा पंडाल में पहुंचे समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई

चक्रधरपुर (जय कुमार): JLN कॉलेज आदिवासी बॉयज हॉस्टल चक्रधरपुर में अयोजित सरस्वती पूजा पंडाल में पहुंचे समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महेश मुंडा,शत्रुघ्न मुंडा, पलटन, बुधन, रवि, लादुरा, नाईकी, राजु, बदल, राजकिशोर, टाटाराम, अरविंद, कुन्दन, राजसुखदेव, प्रेमलाल, सुधीर के साथ साथ काफी संख्या में हॉस्टल के छात्र मौजूद थे।

Read More : बजट पर मध्यमवर्ग की 12 लाख छूट की घोषणा जले हुए जख्म पर नमक :- रामहरि गोप

Leave a Comment