झारखंड आंदोलनकारी नेता अरविंद कुमार ने अपना सम्मान पेंशन राशि से गरीबों के बीच भोग वितरण करेंगे।

जमशेदपुर : झारखंड आंदोलनकारी नेता एवम झामुमो पार्टी के पूर्व केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार ने अपना सम्मान पेंशन राशि 3500/ रुपया का हर महिना दूसरे शनिवार को गरीब लोगों के बीच भोग वितरण करेंगे ।

यह भी पढ़े :पृथ्वी पार्क में सिविल डिफेंस पौधारोपण किया।

वहीं आंदोलनकारी नेता अरविंद कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा उन्हें आंदोलनकारी नेता के रूप में चिन्हितीकरण किया गया है जिसके तहत 3500/- (पैतिस सौ रुपये) पहली किस्त मुझे मिला है। उक्त राशि को प्रत्येक माह में दूसरे शनिवार को सोनारी स्थित सर्किट हाँऊस एरिया में बने बाबा भूतनाथ मंदिर प्रांगन में खिचड़ी भोग वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन की 321 स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित।

जिसकी शुरुवात बीते 13 जुलाई 2024 दिन शनिवार को दोपहर में किया गया । भोग वितरण कार्यक्रम में सैंकड़ों गरीब लोग भूतनाथ मंदिर में पहुंचकर खिचड़ी भोग ग्रहण किए। भोग वितरण कार्यक्रम में अरविन्द कुमार के साथ उमाकांत झा, बिनोद डे , उज्जवल दास, उमेश गिरि, झरना पाल , सविता दास, वाली मांडी, अन्या राव, दुर्गा हो, ओमप्रकाश झा समेत मंदिर कमेटी के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment