JD ट्रेडर्स व पर्च बिल्डर्स के द्वारा बाबा मोहन की दोज पर आज 26 वी मीठे पानी की छबील लगाई।

🚩🙏जय बाबा मोहन राम की🙏🚩

भिवाड़ी : दिनांक 23.06.2024 वार रविवार को बाबा मोहन राम की दोज पर JD ट्रेडर्स के ऑफिस पर बैंक ऑफ बड़ोदा गौरव पथ भिवाड़ी में 26वी छबील सुबह 9.00 बजे से शाम तक 8100 लीटर निम्बु शिकंजी, फरुटी,जुस व मीठा पानी पिलाया।

यह भी पढ़े :कारगिल विजय दिवस मनाने की तैयारी शुरू।

छबील

यह भी पढ़े :नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : कुलाधिपति के जन्मदिन पर साई महोत्सव सह स्थापना दिवस समारोह आयोजित।

जिसमे मुकेश अग्रवाल,जितेंद्र दायमा, तुषार अग्रवाल, सोनु बिश्नोई, गोपीराम,सुधीर कम्बोज, मोहनदयाल, राजेन्द्र दायमा,आशुतोष,पकंज दायमा, मुलसिगं, प्रमोद,सुनील,के साथ अन्य पूरी टीम ने सेवा कर सौभग्य प्राप्त किया

Leave a Comment