आगजनी पिड़ित दुकानदार को मुआवजा दिलाने में जे बी एन एल पहल करे : अंजुमन इस्लामिया।

रिपोटर : जय कुमार

चक्रधरपुर : अंजुमन इस्लामिया चकधरपूर के सचिव बैरम खान ने एक पत्र झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक को लिखा है। पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2017 को चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार के डैली मार्केट में आगजनी की घटना हुआ था जिसमें करीब 54 दुकानदार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए थे।

आगजनी

ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार से इस संदर्भ में जे बी एन एल को पत्र लिखा गया लेकिन कोई संज्ञान विभाग द्वारा नही लिया गया। जिस पर हमारे दुारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग दिल्ली पर शिकायत की गई जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया और उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम को कार्रवाई करने का आदेश दिया उपायुक्त कार्यालय ने सचिव ऊर्जा विभाग को पत्रचार करके संज्ञान लेने को कहा। ऊर्जा विभाग ने इस विषय पर जेबीएनएल को कार्रवाई करने को कहा है।

यह भी पढ़े :गुईगांव मतकामहातु टोला में 28 जून से अब तक ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप: विजय सामाड।

सचिव बैरम खान ने कहा कि जेबीएनएल लगातार पत्रचार हो रहा है लेकिन उनके तरफ से सहयोग नही मिल रहा है।विभाग को ये अन्तिम पत्र लिखा गया है। संतोष जनक पहल नहीं होने पर मानव अधिकार आयोग व माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से भी शिकायत की जाएगी। ताकि 7 सालों से न्याय की आस में पीड़ित दुकानदारों को राहत मिल सके।

Leave a Comment