जमशेदपुर पुलिस ने ऑपरेशन ‘आशा’ के तहत 688 गुमशुदा मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को सौंपे

जमशेदपुर, 14 अगस्त 2024: वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज रविन्द्र भवन, साकची में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में ऑपरेशन ‘आशा’ के तहत गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में 688 मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए। अब तक कुल 2476 खोए हुए मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को वापस किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिले में सर्वाधिक मोबाइल फोन बरामद करने वाले थाना प्रभारी एवं उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, भारत सरकार के Central Equipment Identity Register (CEIR) पोर्टल (www.ceir.gov.in) के उपयोग के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। सभी थाना प्रभारी को भी इस पोर्टल पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण-सह-नगर) जमशेदपुर, पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर), पुलिस उपाधीक्षक (नगर) और जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

THE NEWS FRAME THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना जिला कमेटी का हुआ विस्तार। महाराष्ट्र विधान परिषद में सरकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की तरह पत्रकार निर्वाचन क्षेत्र बनाएं – असलम कुरैशी

Leave a Comment