आईएसडब्ल्यूपी की लड़कियां जीतीं तो कड़े मुकाबले में रामकृष्ण के लड़के विजयी।

जमशेदपुर :  शनिवार को बास्केटबॉल की कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें पांच टीमें लड़कों की और तीन टीमें लड़कियों की थीं।

आईएसडब्ल्यूपी

लड़कों की टीम में रामकृष्ण मिशन स्कूल, सिदगोड़ा, आईएसडब्ल्यूपी, एसडीएसएम सिदगोड़ा, बारीडीह हाई स्कूल और सिस्टर निवेदिता इंग्लिश हाई स्कूल की टीमें शामिल रहीं। उधर, लड़कियों की टीम में रामकृष्ण मिशन स्कूल सिदगोड़ा, आईएसडब्ल्यूपी और सिस्टर निवेदिता इंगिल्श हाई स्कूल, बर्मा माइंस शामिल रहे।

यह भी पढ़े :पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने किया बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन।

शनिवार को पुल ए के मैच में रामकृष्ण मिशन, सिदगोड़ा और आईएसडब्लूपी को रखा गया था जबकि पुल बी में बारीडीह हाई स्कूल, सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल, एसडीएसएम स्कूल, सिदगोड़ा को रखा गया था।
आज के मैच में आईएसडब्ल्यूपी की लड़कियों की टीम विजयी रहीं। इन्होंने रामकृष्ण मिशन स्कूल को 8-2 से हराया जबकि लड़कों की टीम के मैच में आरके मिशन, सिदगोड़ा ने आईएसडब्ल्यूपी को 15-14 से पराजित किया।

Leave a Comment