Election
ISL फुटबॉल मैच में लगभग 20 हजार दर्शकों ने लिया मतदाता शपथ

परियोजना निदेशक आईटीडीए ने विधानसभा चुनाव में युवाओं से की सहभागिता की अपील
जमशेदपुर : JRD टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित ISL फुटबॉल मैच के दौरान जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने स्टेडियम में मौजूद लगभग 20 हजार दर्शकों को मतदाता शपथ दिलाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत युवाओं से मतदान की अपील किया। सामान्य प्रेक्षक, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी, सहायक प्रभारी पदाधिकारी समेत टाटा स्टील के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : एनटीटीएफ गोलमुरी मे तीन दिवसीय दिवाली फेस्ट आयोजित
फुटबॉल स्टेडियम में युवाओं को लक्षित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले के प्रत्येत मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हों तथा सुदृढ़ लोकतंत्र में अपनी सहभागिता निभायें। ISL के मंच से सभी युवा मतदाताओं से अपील की गई कि आगामी 13 नवंबर को अपने परिवार समेत मतदान करने बूथ पर जाएं और लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें।