ISL के मंच से मतदाता जागरूकता की पहल, फुटबॉल प्रेमियों के बीच स्वीप के तहत चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर 21 फरवरी, 2024 : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त ने JFC के सीईओ के साथ किया बैठक

JamKeVoteDaalo रहेगा मतदाता जागरूकता का थीम

———————–

22 फरवरी को JRD टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित होने जा रहे ISL फुटबॉल मैच के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने JFC के सीईओ मुकुल चौधरी के साथ बैठक किया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने कहा कि विशेषकर शहरी मतदाताओं को लक्षित कर यह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में कम मतदान प्रतिशत को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 21 फरवरी को वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, इसी कड़ी में फुटबॉल मैच के आयोजन के दौरान भी मतदाताओं तक मतदान के अधिकार के प्रयोग का संदेश दिया जाएगा। इस दौरान सभी दर्शकों को मतदाता शपथ दिलाया जाएगा। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment