पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति: पप्पू

जमशेदपुर: सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने दैनिक उदितवाणी के संस्थापक संपादक राधेश्याम अग्रवाल के निधन को पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।

यह भी पढ़े :छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद ने ओडिशा के पुरी में पटाखा विस्फोट की घटना पर जताया दुख।
अखबार एवं पत्रकारिता जगत का जब भी इतिहास लिखा जाए जायेगा, उनकी देन स्वर्ण अक्षरों में होगी।1980 के दशक में उन्होंने इस औद्योगिक शहर में दैनिक उदितवाणी की स्थापना की और नागरिकों को सामाजिक, संस्कृति और आर्थिक रूप से संवेदनशील बनाया।

इन 40 साल में शहर में जो कुछ उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से दिया है, देन अनुपम है। उनकी देन है कि शहर में कई लोगों को उन्होंने कलम का सिपाही बनाया जो आज देश में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं और नामचीन है।

यह भी पढ़े :एनआईटी जमशेदपुर के एनएसएस यूनिट द्वारा नो टोबैको डे पर ऑनलाइन पैनल चर्चा का आयोजन।

पप्पू के अनुसार, वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें परिवार, संबंधी और शुभचिंतकों को दुख सहने की शक्ति दे।

Leave a Comment