Connect with us

TNF News

🏫 चांडिल में IPTA ने खोला स्वेच्छा शुल्क विद्यालय, आदिवासी बच्चों को मिलेगा उज्जवल भविष्य का अवसर

Published

on

THE NEWS FRAME

🏫 IPTA opened voluntary fee school in Chandil, tribal children will get an opportunity for a bright future

📍रूढ़ियां पंचायत, चांडिल | 🗓️ 18 मई को होगा औपचारिक उद्घाटन

 

चांडिल प्रखंड के रूढ़ियां पंचायत में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जग चुकी है। भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ सह समाजसेवी संस्था IPTA द्वारा संचालित स्वेच्छा शुल्क विद्यालय IPTA की आधारशिला आज हर्षोल्लास के साथ रखी गई।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम “आत्मनिर्भर भारत” और शिक्षा-सशक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं को “मिनी मोदी” बताते हुए संकल्प लिया कि देश के सबसे पिछड़े और आदिवासी इलाकों में रहने वाले बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया जाएगा।

THE NEWS FRAME

Read More : India-Pakistan War 2025: पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक – निशिकांत ठाकुर

📌 स्थल निरीक्षण एवं ग्रामीणों का समर्थन

इस विद्यालय की स्थापना से पूर्व झारखंड प्रदेश IPTA महासचिव ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रूदिया गांव के लोगों ने इस पहल का खुलकर समर्थन किया और इसे ऐतिहासिक कदम बताया। ग्रामीणों ने कहा कि IPTA के इस प्रयास से चांडिल प्रखंड के बच्चों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिलेगा और कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा

📆 उद्घाटन समारोह 18 मई को, 25 बच्चों का होगा नामांकन

इस विद्यालय का औपचारिक उद्घाटन समारोह आगामी 18 मई 2025 (रविवार), सुबह 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी पंचायतों के मुखिया, सैकड़ों ग्रामीण जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय बुद्धिजीवी शामिल होंगे। इस अवसर पर 20 से 25 बच्चों के पहले बैच का नामांकन भी किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

🚩 ‘पटना चलो अभियान’ को सफल बनाने का संकल्प

बैठक के अंत में संगठन ने आगामी 26 मई 2025 को पटना में आयोजित IPTA स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए “पटना चलो अभियान” को सफल बनाने का भी संकल्प लिया। यह अभियान संस्था के सामाजिक और शैक्षणिक प्रयासों की राष्ट्रव्यापी प्रस्तुति का अवसर बनेगा।

👥 बैठक में प्रमुख लोग रहे शामिल

यह बैठक IPTA की 361वीं बैठक थी, जिसमें संगठन के प्रमुख पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इनमें शामिल थे:

  • डॉ. परमानंद मोदी
  • आनंद गौर
  • रामेश्वर लायक
  • दुर्गा लायक
  • पूजा लायक
  • विनोद कुमार लायक
  • इंद्र प्रमणिक
  • लाल बादशाह लायक
  • जवाव भुइयां
  • अंकित गौर
  • एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ता।

🤝 IPTA का संकल्प: “हर बच्चे को शिक्षा – बिना भेदभाव, बिना बाधा”

इस पहल ने यह साबित कर दिया है कि यदि समाज एकजुट होकर ठान ले, तो शिक्षा की मशाल दूर-दराज के जंगलों में भी रोशनी फैला सकती है। IPTA का यह प्रयास निश्चित ही राष्ट्रीय शिक्षा अभियान को गति देने वाला सिद्ध होगा।

📢 IPTA परिवार ने सभी स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे इस पवित्र कार्य में सहभागी बनें और अधिकाधिक बच्चों को नामांकन के लिए प्रेरित करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *